रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जैनमोड़ शाखा द्वारा 3 अगस्त को बैंक में मधुर सम्बन्ध स्थापित करने पर अध्यापक संघ के सदस्यों को सम्मानित किया गया। जरिडीह प्रखंड अध्यापक संघ अध्यक्ष अजय कुमार नायक के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार नायक ने कहा कि एसबीआई कर्मी का स्वाभाविक काफ़ी सराहनीय रहा है। सम्मान मिला है तो बैंक द्वारा अध्यापक संघ को मिले है। हमेशा बैंक के प्रति मधुर व्यवहार बनाकर ही रखेंगे। वही बैंक वालों ने भी सभी के साथ मधुर व्यवहार के तरह काम करने की बात कही।
मौके पर नायक के अलावा सुरजन मरांडी, मानिद्र हेंब्रम, संतोष महतो, कुलदीप कुमार, प्रेमचंद महतो, कामेश्वर महतो, राजेश महतो, सुमंतोष महतो, भोलाराम रवानी, राकेश महतो, राम नारायण आदि उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today