विद्यालय छात्रों की चिकित्सा दल द्वारा स्वस्थ जांच
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी संकुलों में परीक्षा की कॉपी की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को कसमार प्रखंड के हद में फुटलाही संकुल विद्यालय में 16 विद्यालय के शिक्षक कॉपी जांच मे लगे रहे। इस अवसर पर संकुल साधन सेवी विजय कुमार ने बताया कि दूसरे विद्यालय के बच्चों की कॉपी की जांच की जा रही है। इसे लेकर सभी शिक्षकों को दिशा निर्देश भी दे दिया गया है।
सही ढंग से कॉपी जांच करने को विजय कुमार ने कॉपी जांचकर्ता सभी शिक्षकों को सही समय पर कॉपी जांच कर संकुल में जमा करने को कहा, ताकि स्कूलों में समय पर रिजल्ट दिया जा सके।
ज्ञात हो कि कसमार प्रखंड के फुटलाही स्कूल के अलावे सीलीसा डम संकुल, मंजूरा संकुल, मधुकरपुर संकुल, पुरनी बगियारी संकुल, हरनाद संकुल में भी कॉपी जांच किया जा रहा है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार नव प्राथमिक विद्यालय नौवाजारा में स्कूली बच्चों का मुफ्त जांच डॉक्टर मानस कुमार द्वारा किया गया। डॉ मानस ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर बीमारियों से बचाव को लेकर कई तरह की जानकारी दी।
साथ हीं स्कूल सचिव को बच्चों के अभिभावक को भी इसकी जानकारी देने को कहा, ताकि बच्चों को सही ढंग से इलाज हो सके। मौके पर स्कूल सचिव रमजान अंसारी, एएनएम मंजू कुमारी आदि उपस्थित थे।
112 total views, 1 views today