बच्चों के क्रिया कलाप व् वर्जित सामान स्कूल लाने पर होगी कार्रवाई-प्राचार्या
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में शिक्षकों की आकस्मिक बैठक स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में 10 जनवरी को आयोजित की गई।
उक्त बैठक में विद्यालय में शिक्षा के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता को लेकर प्राचार्या राय ने कहा कि स्कूल में स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न कक्षाओं में बच्चों के क्रिया कलाप एवं उनके द्वारा स्कूल लेकर आने वाले वर्जित सामान पर नकेल कसी जाएगी।
अवहेलना करने पर कार्रवाई की जायेगी। उन्हें किसी भी तरह के खाने-पीने के उन सामानों पर रोक लगाई जाएगी जो स्वास्थ्य हित में उचित न हो। साथ ही साथ इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों की एक निगरानी टीम गठित की जाएगी। जो बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेगी।
बैठक में विद्यालय में संपन्न टर्म थ्री की परीक्षा पर भी चर्चा की गई। कदाचार मुक्त एवं बेहतर ढंग से लिए जाने वाले परीक्षा के लिए शिक्षकों की सराहना गई। बताया गया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों की पिकनिक योग नगर में आयोजित की जाएगी।
जिससे बच्चों में स्फूर्ति एवं शिक्षा के प्रति झुकाव बना रहे। मौके पर शिक्षकों में अनंत कुमार उपाध्याय, विकास कुमार मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, अरविंद साहू, जय मंगल साव व अन्य उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today