ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट के सरहचिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिवार की ओर से 25 जून को पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया बिंदु देवी एवं उपमुखिया पंकज कुमार तिवारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार प्रसाद ने कहा कि जनता के द्वारा चुने गए पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया व उपमुखिया का विद्यालय परिवार स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता के कसौटी पर खरे उतरेंगे।
नवनिर्वाचित मुखिया बिंदु देवी व उप मुखिया पंकज कुमार तिवारी ने कहा कि पंचायत को सुंदर और विकसित बनाने के साथ साथ सरकार के सभी तरह की लाभकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए सभी को मिल जुलकर काम करने की आवश्यकता है।
विद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के प्रति भी हमारी जिम्मेवारी रहेगी, क्योंकि यहां हमारे ही पंचायत के बच्चे पढ़ने आते हैं। वक्ताओं ने कहा कि हम आग्रह करते हैं यहां के शिक्षकों से कि यहां किसी भी तरह की समस्या हो तो हमें जरूर बताएं।
हम सब उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। मौके पर शिक्षक धनेश्वर पंडित, जगदीश कुमार सिंह, एसएमसी के रेखा देवी, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, बाला देवी, पुतुल देवी, बेबी देवी आदि मौजूद थे।
367 total views, 1 views today