शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता हैं-ईडी
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ में सेल के सीजीएम पद से पदोन्नत भिलाई के कार्यपालक निदेशक बिपिन कुमार गिरी का विद्यालय के शिक्षकों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अगुआई डीएवी गुआ के वरीय शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय द्वारा की गई। कार्यक्रम की शोभा बढाते हुए विशेष आकर्षण के तौर पर सेल के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा खासतौर से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ईडी बिपिन कुमार गिरी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षक बच्चों का भविष्य निर्माता हैं। शिक्षकों के अच्छे अध्यापन, मार्गदर्शन से बच्चों को राष्ट्र निर्माता के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश में विद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट हो कार्य करने के लिए उत्तप्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि, कार्यपालक निदेशक गिरी के अनन्य सहयोग एवं मार्गदर्शन से डीएवी गुवा के विकास की आधारशिला रखी गई। विद्यालय में स्थापित स्वामी दयानंद की भव्य प्रतिमा, यज्ञशाला, बच्चों की जलापूर्ति व्यवस्था, विद्यालय का रंग – रोगन एवं सुसज्जित किए जाने की पहल के लिए ईडी सदैव गुवा के बच्चों के बीच एक अच्छे शिक्षा प्रेमी के रुप में याद किए जाते रहेंगे।
मौके पर सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से ईडी को पुष्प गुच्छ देकर उनके प्रति अपनी कीर्तघनता व्यक्त किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व विद्यालय परिवार के गणमान्य उपस्थित थे।
154 total views, 1 views today