सिवान जिले के शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस का आयोजन

शिक्षक राष्ट्र व समाज के पथ प्रदर्शक हैं-निदेशक

सच्चा शिक्षक वही है जो अपनी मर्यादा को बचा ले-प्राचार्य

के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। सिवान जिला (Siwan district) के हद में शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला के हद में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के डिवाइन पब्लिक स्कूल पथारदेई जामापुर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

मौके पर उपस्थित उक्त विद्यालय के निदेशक सुभाष चंद प्रसाद ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र व समाज के मार्गदर्शक होते है जो अपनी तप व तपस्या से छात्रों में ज्ञान की प्रकाश प्रस्फुटित कर विज्ञानी व ज्ञानी समाज का निर्माण करते है। उन्होंने कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ -साथ व्यवहारिक ज्ञान भी अति आवश्यक है।

निदेशक ने कहा कि छात्र आजीवन शिक्षक का ऋणी रहता है। विद्यालय के प्राचार्या शिवानी विक्रम ने कहा कि सच्चा शिक्षक वही हैं जो अपनी मर्यादा को बचा लें तथा छात्रों को इतनी ऊंचाई तक पहुंचा दे कि शिर ऊंचा कर कह सके कि अमुक विद्यार्थी मेरा पढ़ाया हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों को विज्ञान तथा अध्यात्म से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि राष्ट्र सबल व शिक्षित बन सकें।

इस मौके आईटीआई भरथुईगढ़ के प्राचार्य आलोक कुमार, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस गोस्वामी, पूर्व मुखिया अनिल चौहान, प्रशांत ठाकुर, शशि कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया। विद्यालय के निदेशक द्वारा यहां उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित कर उनके प्रति कोटिशः आभार व्यक्त किया गया।

वही जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर सहित तमाम विद्यालय व कोचीन सेंटरों में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, आशुतोष दुबे, घनश्याम सिन्हा, विशोक श्रीवास्तव, राजा चौबे, अंगद प्रसाद आदि उपस्थित थे।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *