एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुषमा सिंह और सचिव महारुद्र नारायण सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। निदेशक और सचिव ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन्हें डॉ राधाकृष्णन के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं बारे में अवगत करवाया।
समारोह में कहा गया कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है। वहीं शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को जीने का और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्योहार है। कहा गया कि हमें शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं अपितु जीवन भर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
कहा कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम उप राष्ट्रपति व शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। कहा गया कि बदलते दौर में शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों में बदलाव आ रहा है। हमें जरूरत है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के रिश्तों को मधुर बनाएं तथा शिक्षकों को सम्मान देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जो पहल की गई है वह सराहनीय है।
कहा गया कि डॉ राधाकृष्णन की लोकप्रियता के कारण उन्हें देशरत्न भी कहकर पुकारा जाता था। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक आदर्श शिक्षक बनना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
67 total views, 1 views today