एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में 5 सितंबर को भक्ति भाव तथा हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व व द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने डॉ राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
वहीं छात्र छात्राओं ने उपस्थिति शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान में भाषण व एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाषण के दौरान विद्यालय की छात्रा सोनम कुमारी ने अपने वक्तव्य में डॉ राधाकृष्णन के जीवन के अनुकरणीय सारतत्व एवं अपने गुरूजनों से मिली शिक्षा, संस्कार, आदर्श व अनुशासन पर सराहनीय बातों रखते हुए गागर में सागर भरने का काम किया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक राम प्रवेश सिंह, वीरमणि पांडेय, साजेश कुमार, रीता कुमारी, सना तबस्सुम आया निक्की सहित विद्यालय कर्मी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today