नोवामुंडी कॉलेज में शिक्षक सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में विद्यार्थियों ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास व् अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य व् शिक्षकों ने डॉ कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर की। छात्रों ने प्राचार्य संग केक काट कर जयंती हर्षोल्लास से मनाया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य ने प्रसन्नचित्त ह्रदय से उपस्थित सभी शिक्षकों को आकर्षक उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के शिक्षाविध निसार अहमद द्वारा शिक्षकेत्तर कर्मियों को तोहफा देकर सम्मानित किया गया।तीन घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्साहित छात्रों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत- संगीत और नृत्य के अतिरिक्त गुरु शिष्य संबंधो पर आधारित एकांकी नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक, लेखक और विनम्र स्वभाव के धनी महापुरुष थे। राष्ट्र के प्रति उनके महान योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।

शिक्षाविद् मो. निसार अहमद ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपना सारा जीवन शिक्षा के मूल्य को बढावा देने में समर्पित कर दिया। ऐसे महापुरुषों को दुनिया भर में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मंच संचालन छात्रा पूजा कुमारी यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन रानी पासवान ने किया।

मौके पर प्राचार्य के साथ कॉलेज के शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मियों में सहायक प्राध्यापक परमानन्द महतो, साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर गोप, राजकरण यादव, संतोष कुमार पाठक, कुलजिंदर सिंह, नरेश कुमार पान, धनीराम महतो, तन्मय मंडल, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, सीमा गोप, शान्ति पूर्ति, सुमन चतोम्बा, हीरा चतोम्बा, मंजूलता सिंकू, अमरजीत लागूरी, दयानिधि प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचू, अनिमेष बिरूली सहित काफी संख्या में छात्र -छात्रा उपस्थित थे।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *