ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। शिक्षक दिवस (Teachers day) के मौके पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों पर विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों के सम्मान में अपने अपने राय प्रकट किए।
इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह के साथ अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण एवं फूलमाला अर्पित किया।
विद्यार्थियों ने इस मौके पर शिक्षकों के सम्मान में अपने अपने विचार प्रकट किए। साथ हीं गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। वही शैक्षिक संस्थान में भी बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत और संगीत प्रस्तुत किया। बच्चों ने केक काटे। वहीं बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अपने-अपने राय प्रकट किए।
राय प्रकट करने वालों में आर्य अरुण, अनिकेत नंदन, शैली कुमारी, अभिनीत नंदन, शौर्य कुमारी, अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार, सलोनी कुमारी, ऋषभ कुमार, शिवम कटरियार, मुस्कान आदि शामिल थे। यहां शैक्षणिक संस्थान के शिक्षक मोहित कुमार एवं श्वेता कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी।
265 total views, 1 views today