एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के शास्त्रीनगर स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में 24 दिसंबर को शिक्षिकाओं ने छोटे-छोटे बच्चो संग क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया।
स्कूल की निदेशिका सुषमा सिंह के प्रोत्साहन परामर्श और शैक्षणिक माहौल तथा शिक्षिका अनिता झा, पूजा सिंह, नेहा मल्होत्रा, अलका देवी, बिन्दू गुलाटी, बबीता कुमारी, मुस्कान सिंह, सौरभ नारायण पांडेय और संगीता सिंह के निर्देशन में बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
क्रिसमस के अवसर पर यहां छोटे छोटे बच्चों ने संता क्लॉज बनकर रंगारंग एवं मनमोहक डांस प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को भी सांता की टोपी व ड्रेस पहनाकर जब एक साथ मंच पर लाया गया तो नजारा मनोहारी हो गया। एक साथ मंच पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सेंटा क्लाज का शोरगुल वातावरण को हैप्पी क्रिसमस का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांता की टोपी, क्रिसमस कार्ड व क्रिसमस ट्री बनवाने जैसी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। साथ ही जिंगल बेल, मैरी क्रिसमस के गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत कर समां बांध दिया। मौके पर उपस्थित स्कूल के सचिव महारुद्र नारायण सिंह ने बच्चों को क्रिसमस के मौके पर संदेश दिया कि कैसे जीसस क्राइस्ट ने समाज के सभी वर्गो में शांति का संदेश दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सुमित बंसल, अंगद सिंह, काजल देवी, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, गीतांजली कुमारी, इंदु कुमारी, सुमन देवी, सौरभ कुमार, दुर्गा देवी, गीतांजलि, ज्योति राठी, पीहू राज, आरती खत्री, यमुना, विधिका सिंहा, अंजली सिंह, शोभा, हिना, नेहा, रूपेश, सुमन, इंदु, सोनम प्रसाद, ज्योति देवी, अशोक विहार, प्रियंका, रानी देवी, शालू कुमारी आदि दर्जनों शिक्षक, शिक्षिका व गणमान्य उपस्थित थे।
29 total views, 3 views today