अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार मंत्रिमंडल द्वारा सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर दियारा में वर्ष 1980 में स्थापित लालू प्रसाद उच्च विद्यालय का निलंबित विद्यालय कोड बहाल करने से सम्पूर्ण दियारा क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
उक्त विद्यालय के शिक्षक ही नहीं बल्कि शिक्षा से जुड़े स्थानीय रहिवासियों ने भी अपनी खुशी का इजहार किया है। ज्ञात हो कि, दियारे के चार पंचायतों में वर्ष 1980 से पूर्व एक भी उच्च विद्यालय स्थापित नहीं था, जिसके कारण दियारे के बच्चे – बच्चियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति में भारी कठिनाई होती थी।
विदित हो कि कतिपय कारणों से उच्च विद्यालय का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यालय कोड निलंबित कर दिया था, जिसे अब बिहार मंत्रीमंडल द्वारा कोड का निलंबन समाप्त किया गया है। जिससे शिक्षा प्रेमियों में उत्साह व्याप्त है।
बताते चले कि अस्सी के दशक में ग्रामीण क्षेत्र में बालक एवं बालिका माध्यमिक स्तर की शिक्षा से वंचित रह जाते थे।
तब गांव में एक उच्च विद्यालय की स्थापना की गयी।जिसके संस्थापक सचिव ब्रज किशोर शर्मा थे। जबकि माधव राय, गणिनाथ राय, डॉ नरेंद्र राय, राजनारायण शर्मा, चंदेश्वर राय, सर्वेश्वर शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक और कर्मियों ने समाज में शिक्षा का अलख जगाया था।
विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार, वरीय शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा, अमरेश कुमार, इला शर्मा, राज कुमार, रंजन कुमार, रीना कुमारी, बैदेही कुमारी, राम विनोद राय, सरिता कुमारी ने विद्यालय कोड वापसी पर हर्ष व्यक्त की है।
90 total views, 1 views today