शिक्षक दिवस पर गणमान्यों ने अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Doctor Sarvapalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस 5 सितंबर को राजकीय मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं तेजस्विनी परियोजना की महिला सदस्यों द्वारा अलग अलग स्थलों पर सादगी पूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मध्य विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, यमुना कपरदार, रितेश बर्मन, उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक गंगाधर पांडेय, जयदेव नाथ आदि शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। दोनों विद्यालय में अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
इसी कड़ी में तेजस्विनी परियोजना के बैनर तले अंगवाली उत्तरी एवं चलकरी उत्तरी पंचायत में शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व राष्ट्रपति को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गये।
इस अवसर पर परियोजना कलस्टर को-ओर्डीनेटर शम्मा परवीन ने कहा कि जो करता है वीरों का निर्माण, मानव को बनाता है इंसान, जिसे देते हैं हर कोई सम्मान, ऐसे गुरु को करते हैं कोटि कोटि प्रणाम। मौके पर युवा उत्प्रेरक आबिदा खातून, शबनम खातून, बसंती कुमारी, रिया शर्मा, रूपा, सीमा, प्रिया, रेशमा, अजमुन आदि उपस्थित थीं।
284 total views, 1 views today