प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विहंगम योग के संस्थापक सदगुरु सदाफल देवजी महाराज के परम शिष्य एवं विहंगमयोग अंगवाली शाखा से जुड़े कमल साव की अगुवाई में 25 दिसंबर को नहर चौक स्थित उनके आंगन में ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजारोहन किया गया।
इस अवसर पर यहां गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्टी में उपदेष्ठा पंचानन साव, नरेश मिश्रा, गंगा साव, कमल साव सपत्नीक सदगुरु महराज की महिमा का बखान किया। कहा गया कि सदगुरु के शरणागत ही सभी पीड़ा से मुक्ति के मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर स्वागत गान, स्वर्वेद पाठ, आरती, शांति पाठ तथा प्रसाद वितरण के साथ गोष्टी का समापन किया गया।
227 total views, 1 views today