प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 4 सितंबर को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से अभिभावकगण शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालदेव मुंडा ने विभागीय निर्देशानुसार करीब दो दर्जन उपस्थित अभिभावकों को बताया कि बच्चों में क्या गुण है, क्या अवगुण है। इसे जानने का प्रयास वे अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चा नियमित ढंग से पढ़ाई कर रहा है या नही।
साथ ही उसकी विद्यालय में उपस्थिती पर अवश्य ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चे की विद्यालय में पर्याप्त उपस्थिति ही सरकारी सुविधा उसे दिला पाने में सहायक होता है।अनुपस्थिति पर सुविधाओ में कटौती हो सकती है।
गोष्ठी में बच्चों के खेलकूद एवं उनकी मानसिक स्थिति पर भी चर्चा की गयी। हालाकि कई महिला अभिभावकों ने छात्रवृति व स्कूली ड्रेस की अनुपलब्धता की बात कही, जिसे शीघ्र ही सुधारने को आश्वासन दिया गया।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कपिलदेव कपरदार, शिक्षक शिवचरण कपरदार, यमुना प्रसाद, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन, कंप्यूटर कोऑर्डिनेटर गोपाल पाल सहित मात्र दो पुरुष व दो दर्जन से अधिक महिला अभिभावक शामिल थे।
189 total views, 2 views today