धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फाराचांच में 26 नवंबर को झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर विगत दिनों आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं के बीच पारितोषिक तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष नीलकंठ तुरी उर्फ़ नीलू बाबू ने किया।
बैठक में अभिभावकों तथा शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो, उपस्तिथि शत प्रतिशत हो, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं ससमय कैसे पूरी हो इन बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर बैठक का संचालन कर रहे उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार नापित ने छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में, स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए खेल कूद तथा व्यायाम दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क से युक्त छात्र शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक रूप से संपन्न होंगे तो व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र हित में बेहतरीन कार्य सम्पादन कर सकेंगे। बैठक में विद्यालय के शिक्षक रूपलाल महतो, भागीरथ प्रसाद महतो, सरयू शरण शर्मा, ग्रामीण धनेश्वरी देवी, मोहन महतो, दुलारचंद महतो इत्यादि उपस्थित थे।
350 total views, 1 views today