प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के सीसीएल (CCL) अध्यक्ष प्यारे लाल यादव ने 22 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro) के हद में जारंगडीह स्थित संत एंथोनी मिडिल स्कूल (St. Anthony Medal School) का दौरा किया। दौरे के क्रम में मोर्चा अध्यक्ष ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जिसा पॉल के आवास पर जाकर उनसे भेंट की।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका (School Headmistress) से भेंट के क्रम में मोर्चा अध्यक्ष यादव ने सीसीएल द्वारा विद्यालयों को दिये जाने वाले ग्रांट इन एड के सिलसिले में विशेष चर्चा किया। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट होकर अपने हक के लिए सीसीएल प्रबंधन से वार्ता एवं आन्दोलन की बात कही।
मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर जिसा पॉल ने नव वर्ष पर बधाई देते हुए सीसीएल अध्यक्ष को बुके और मोमेंटम देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाध्यापिका के अलावे शिक्षक भीम सिंह, अशोक, लालचंद ठाकुर, सिरिल टुडू, सिस्टर सरिता सुरीन, सिस्टर किरण, साजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today