गोष्ठी में सर्वसम्मति से गुलाब चंद प्रसाद बनाये गये विद्यालय सचिव
एस. पी. सक्सेना/हजारीबाग (झारखंड)। हजारीबाग जिला के हद में रेलीगढ़ा स्थित विवेकानंद मिडल स्कूल में 3 मई को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में विद्यालय में अध्ययन रत छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया। यहां सर्वसम्मति से किसान मजदूर विद्यालय के पूर्व शिक्षक गुलाब चंद प्रसाद को विद्यालय सचिव बनाया गया।
जानकारी के अनुसार विवेकानंद मिडल स्कूल परिसर में आयोजित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र के समाजसेवी मधुसूदन उपाध्याय ने की। इस अवसर पर गोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राजेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए विद्यालय के रिक्त सचिव पद पर किसान मजदूर उच्च विद्यालय गीद्दी सी के पूर्व शिक्षक गुलाब चंद प्रसाद का चयन किया गया।
आयोजित गोष्ठी में विद्यालय के विकास पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व सचिव दिवंगत राजेंद्र सिंह की आत्मा की शांति के लिए उपस्थित जनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
गोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नित्यानंद मिश्रा, सचिव गुलाब चंद प्रसाद, के. के. सिंह, प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा विश्वास, अर्जुन विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश खलखो, उमेश प्रसाद चौहान, रचना आईंद, दिलीप कुमार सिंह, रीना कुमारी पात्रो, कृष्णा प्रसाद, वृजमोहन पासवान, मो. निसार, आसिफ अहमद, रंजीत कुमार सिंह, मीना देवी, सोनी, रीता, मालती देवी, जिरवा देवी, मंदीप तांती, रीमा देवी, हीना खातून, रीवाना खातून आदि उपस्थित थे।
55 total views, 2 views today