गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार की बहुचर्चित 1 लाख 71 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 24 और 25 अगस्त को वैशाली जिले के 23 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किया गया। उक्त परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र के लिए अलग से एक जोनल दंडकारी भी प्रतिनियुक्ति किये गए थे। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 20-22 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
बताया जाता है कि प्रभारी सचिव वैशाली जिला सह सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार सरकार वंदना प्रेयसी ने जिला के कई परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर जाएजा लिया। साथ ही जिला के डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी सहित सभी पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया। पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया है।
बताया जाता है कि उक्त शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिये झारखंड, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में परीक्षार्थी हाजीपुर आये, लेकिन उन्हें ठहरने के लिये होटल या लॉज में कमरा नही मिलने से इन छात्रों को स्टेशन और मंदिर परिसर में रात गुजारनी पड़ी। बताया जाता है कि यहां के होटल संचालको ने इन परीक्षार्थियों से मनमाना किराया वसूल किया।
सबसे ज्यादा परेशानी महिला परीक्षार्थी को जगह नही मिलने से हुई। हाजीपुर के कुछ समाज सेवियों ने इन छात्रों में से कुछ के लिये आवास उपलब्ध कराया। दिन भर हुई वर्षा की वजह से भी इन परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 8 लाख अभ्यर्थी पूरे बिहार में शामिल हुए।
321 total views, 1 views today