प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना (Samastipur muffasil Police station) के हद में ताजपुर रोड एलआईसी के पास 29 जनवरी को सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खानपुर निवासी प्रियरंजन झा के रूप में हुई है।
मृतक पेशे से शिक्षक थे और उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवे सिंगपुर में पदस्थापित थे। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। वही घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक शम्भू पट्टी से कार्य निपटाकर अपने घर खानपुर जा रहे थे। इस दौरान एलआईसी कार्यालय के पास तेज़ रफ़्तार से आ रही ट्रक ने उनके स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे की जानकारी होने पर खानपुर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर सहयोगी शिक्षक, ग्रामीण व रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
246 total views, 1 views today