विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सीसीएल अनुदानित विद्यालयों का प्रतिनिधि मंडल बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग को लेकर 18 मार्च को गोमियां विधायक से भेंट की। विधायक ने मामले में हस्तक्षेप कर बकाया राशि भुगतान कराने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।
जानकारी के अनुसार कोयला खदान शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल गोमियां विधायक डॉ लंबोदर माहतो से उनके पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में भेंट किया। इस संबंध में मोर्चा के सीसीएल शाखा अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने कहा कि उक्त मुलाकात का मुख्य कारण था कि सीसीएल द्वारा अनुदानित विद्यालयों का वर्ष 2023-24 का अनुदानित राशि का भुगतान अभितक नही किया गया है। जिसके कारण शिक्षको के बीच आर्थिक संकट छाया है।
मुलाकात के क्रम में विधायक डॉ महतो ने सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा से तत्काल दूरभाष पर वार्ता कर होली के पूर्व सीसीएल के तमाम अनुदानित विद्यालयों का वर्ष 2023-24 का वेतन होली के पहले कर देने की बात कही। निदेशक कार्मिक मिश्रा ने विधायक को यथाशीघ्र शिक्षकों का बकाया राशि का भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक के अलावा कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के सीसीएल शाखा अध्यक्ष प्यारे लाल यादव, भीम सिंह, अशोक कुमार पांडेय, तीजन करमाली, साजेश कुमार आदि शिक्षक गण मौजूद थे।
138 total views, 1 views today