जानलेवा बनता जा रहा है अमलो चेकपोस्ट के समीप की सड़के
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के अमलों चेक पोस्ट के समीप 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे टेलर संख्या RJ08GA/4212 और हाईवा में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी आपस में टकराकर बॉडी तितर-बितर हो गए।
जानकारी के अनुसार वाहनों की टक्कर कद बाद ड्राइवर एवं खलासी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। घटना में जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है। घटना के बाद बेरमो थाना के अवर निरीक्षक राधेश्याम दल बल के साथ पहुंचकर रोड जाम को हटाया। कुछ देर के बाद सीआईएसफ के जवान भी रोड जाम हटाने में जुड़े रहे। घटना के बाद घंटों रोड बाधित रही।
ज्ञात हो कि आए दिन अमलो चेक पोस्ट के पास लोकल सेल की गाड़ियां आड़ा तिरछा खड़ा रहना एक बहुत बड़ा हादसा का आमंत्रण दे रही है। घटना होने का कारण यह भी बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि अमलो लोकल सेल (Amlo Local Cell) में प्रतिदिन 50 गाड़ियों की एंट्री होती है और 200 गाड़ियां खड़ी हो जाती है। जिसके कारण अमलो चेक पोस्ट के समीप घटनाएं होना आम बात हो गई है।
288 total views, 1 views today