विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। पेटरवार थाना (Patarvar police station) के हद में खुट्टा बाबा मन्दिर से पूजा कर धनबाद के बाघमारा जा रहे टाटा सुमो ओबरा के समीप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक की मौत हो गयी तथा दो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना 24 मार्च की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के ओबरा गांव के समीप एक तेज़ रफ़्तार टाटा सूमो वाहन क्रमांक JH10AD/0819 जिसमें आठ व्यक्ति सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सभी सूमो सवार खुट्टा बाबा मन्दिर से पूजा अर्चना कर वापस अपने घर धनबाद के बाघमारा लौट रहे थे। जहाँ पेटरवार थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो मार्ग पर ओबरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में चार पहिया टाटा सुमो गाड़ी पलट गई।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के चिकित्सक कुंदन कुमार ने कहा कि उक्त सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है। जिसमें एक को बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है और दूसरा जाने को तैयार नहीं अन्य पांच व्यक्ति ठीक है।
549 total views, 1 views today