प्रकृति में संतुलन व् वातावरण स्वच्छ के लिए वृक्षारोपण बहुत ज़रूरी-अतुल
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पेड़ों के महत्व के बारे में रहिवासियों के बीच जागरूकता फैलाने और नागरिकों को अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए टाटा स्टील द्वारा नोआमुंडी के एमई स्कूल मैदान में वन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर नोआमुंडी, गुआ और किरीबुरू के पत्रकारों ने भी पौधे लगाये।
वन महोत्सव के अवसर पर टाटा स्टील के जीएम (ओएमक्यू) अतुल कुमार भटनागर ने नोआमुंडी के चीफ शिरीष शेखर के साथ पौधारोपण किया। जीएम (ओएमक्यू) भटनागर ने कहा कि वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। इस अवसर पर उन्होंने पेड़ों, वन भूमि और जंगलों के मूल्य और पारिस्थितिक संतुलन में उनके महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के पत्रकारों को उनके घरों में लगाने के लिए पौधे दिए गए। कहा गया कि वन महोत्सव मनाने का उद्देश्य स्थानीय रहिवासियों को वृक्षारोपण अभियान में शामिल करना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
159 total views, 1 views today