सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बोकना गांव में टाटा स्टील माइंस विजया टू के मजदूरों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता बोकना के मुंडा विक्रम चाम्पिया ने किया।
ग्राम सभा के माध्यम से मुंडा विक्रम चाम्पिया ने कहा कि मजदूरो ने आरोप लगाया है कि टाटा स्टील विजय टू खदान प्रबंधन द्वारा कार्यरत मजदूरों को कैंटीन में खाना एवं नाश्ता तथा उचित मजदूरी नहीं मिलता है। साथ ही वहां एक नया यूनियन का गठन किया गया है। कहा कि वहां जिस यूनियन का गठन किया गया है वह मजदूर हित में कभी भी बात नहीं करता है और ग्रामीणों के बीच विभिन्न गांव में धोती साड़ी का वितरण कर रहा है। जबकि नया यूनियन का गठन गांव के मुंडा के अनुमति के बिना नहीं की जा सकती है। यह कंपनी नया यूनियन का गठन कैसे कर दिया, जबकि हर चीज में माइन्स खुलवाने पर मुंडा की अनुमति ली जाती है।
बैठक में कहा गया कि ऐसा लगता है कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों के खिलाफ षड्यंत्र रच मजदूरों को काम से निकालना चाहती है। मुंडा ने कहा कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी चरम पर है। यहां के अधिकतर ग्रामीण रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं। जबकि अपने क्षेत्र में इतनी बड़ी टाटा स्टील की खदान रहते हुए रहिवासियों को दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
अब ऐसा नहीं होने देंगे। खदान प्रबंधन को यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा। खदान क्षेत्र में खदान प्रबंधन द्वारा यूनियन को खड़ा नहीं होने दी जाएगी। चाहे इसके लिए हमें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। इसपर कंपनी प्रबंधन तुरंत संज्ञान ले और मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें, अन्यथा हम सभी मजदूरों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी टाटा स्टील प्रबंधन की होगी।
45 total views, 1 views today