सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से टाटा स्टील द्वारा 16 सितंबर को एमई स्कूल नोवामुंडी में ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (INTERNATIONAL DAY) मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टाटा स्टील हेड प्लानिंग (TATA STEEL HEAD PLANNING) (ओएमक्यू) पिंकू कुमार सहित मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर मैनेजर हॉर्टिकल्चर रोशन सिंह व् अन्य वरिष्ठ अधिकारी, एमई स्कूल के शिक्षकों के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें एमई स्कूल के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। सीनियर और जूनियर वर्ग में टॉप 3 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कुमार ने विजेताओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी और सभी छात्रों के इस दिवस को मनाने में भाग लेने के प्रयासों की भी सराहना की। गौरतलब है कि, वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया।
ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल का एक हिस्सा है, जो सूर्य के अधिकांश परा बैंगनी विकिरण को अवशोषित करता है। जो सतह पर रहने वाले जीवों को विनाशकारी नुकसान पहुंचा सकता है। ओजोन परत की रक्षा के लिए सफल वैश्विक प्रयास और ओजोन परत को और नुकसान से रोकने के लिए मिलकर काम करने की निरंतर आवश्यकता है। इस उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है।
178 total views, 1 views today