टाटा पावर बनाएगी डीपी रोड – एड़् निलेश भोसले

रोड के भूमि पुजन में नागरीकों की भीड़

मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबईकरों के लिए बुलंद करने वाले राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष एड़् निलेश भोसले को फिर एक बार जनता के लिए रोड़ की लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है।

चेंबूर के प्रबुद्ध नगर और सह्याद्रि नगर के डीपी रोड़ (DP Road) को बनाने के लिए टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) ने हामी भर दी है। इसके लिए जवाहर विद्या भवन स्थित ऑटो रिक्सा स्टैंड के पास नारियल फोड़ कर भूमि पुजन भी किया गया। इससे करीब 20 हजार से अधिक नागरीकों को लाभ मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार वर्षों से सह्याद्रि नगर ए और बी के अलावा अशोक नगर, ओम्‌ गणेश नगर, प्रबुद्ध नगर और पहाड़ी पर बसे लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं था। उपरोक्त नगरों में दो पहिया को छोड़ कर फायर ब्रिगेड़, एम्बुलेंस या अन्य वाहनों के आने जाने का कोई रास्ता नहीं था।

रास्ते को लेकर दर्जनों बार धरर्ना प्रदर्शन भी हो चुका है। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसे देखते हुए प्रबुद्ध नगर एसआरए (SRS) सोसायटी के जरीये राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष एड़ निलेश भोसले ने टाटा पावर लिमिटेड से संपर्क किया और दर्जनों बैठकों के बाद कंपनी ने एड़् निलेश भोसले की उचित मांगों को मान लिया।

इसके बाद गुरूवार 28 अक्टूबर को उक्त रोड़ का भूमि पुजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपरोक्त नगरों के नागरीक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एड़् निलेश भोसले को बधाई दी और आभार भी माना। यहां के समाजसेवकों के अनुसार पूर्व नगरसेवक प्रकाश भोसले की राह पर युवा नेता चल पड़े हैं।

 466 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *