मरीज और मजलूमों के लिए मुफ्त आहार
मुश्ताक खान/ मुंबई। कोरोना योद्धाओं की मदद में उतरी टाटा पावर कंपनी लि. की ट्रांबे इकाई की ओर से आरसीएफ पुलिस स्टेशन के जवानों के लिए भेंट स्वरूप सहेली महिला बचत गट द्वारा तैयार की गई तीन प्लाई वाली विशेष फेस मास्क, सेनिटाइजर और चाय पत्ती दिया गया।
टाटा पावर ट्रांबे प्लांट के मुखिया विजयंत रंजन के आदेश पर सुरक्षा अधिकारी आशीष सूद, तैयब पटेल, गणेश सोदाय, संगीता वाणी, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि ने उपरोक्त सामानों को पुलिस स्टेशन में पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा पावर की टीम ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बालासाहेव श्रीहरि घावते को सहेली महिला बचत गट द्वारा तैयार की गई 500 विशेष फेस मास्क, 50 सेनिटाइजर, पानी का बॉक्स और चाय पत्ती आदि लाकर पहुंचाया। जिसे वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस कर्मियों में बांटा।
बताया जाता है की करोनाकाल में टाटा पावर ट्रांबे प्लांट के मुखिया विजयंत रंजन द्वारा कंपनी की सीएसआर निधि का सही उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत महामारी की दूसरी लहर के शुरूआत से ही कंपनी द्वारा कोरोना योद्धाओं को अलग-अलग तरीके से मदद की जा रही है। रंजन के आदेश पर देवनार स्थित शताब्दी हॉस्पिटल के कुल पांचों कोविड वार्डों के मरीजों के लिए अलग-अलग वाटर प्यूरिफायर मशीन लगवाई गई।
इसके अलावा सभी मरीजों के लिए मुंबई के ताज होटल से पौष्टिक भोजन की व्यवस्था कराई गई है। इतना ही नहीं सीएसआर निधि से हर रोज मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर, पतरा चाल आदि क्षेत्रों के करीब एक हजार गरीब, जरूरतमंद और मजलूमों को कोरोना की दूसरी लहर के साथ लगे लॉक डाउन से अब तक लगातार भोजन कराया जा रहा है।
321 total views, 1 views today