सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड का उदाजो नामक एक गांव है। उक्त गांव में टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा वाटरशेड परियोजना के तहत दासो लागुरी की भूमि में 100×100 तालाब का निर्माण किया गया था।
इसमें 2320 घन मीटर जल भंडारण क्षमता है। जिसका उपयोग ग्राम जलछाजन समिति के 5-6 परिवारों द्वारा किया जाता रहा है। तालाब में एकत्रित वर्षा जल का उपयोग फसल की महत्वपूर्ण अवस्थाओं के दौरान सिंचाई के रूप में किया जाता है। इस तालाब से लगभग 5 एकड़ भूमि की सिंचाई हो सकेगी।
पूर्व में जो किसान कृषि फसलों पर निर्भर था, वह अब विभिन्न सब्जियों यथा बैंगन, लौकी, मिर्च, करेला, पत्तागोभी, फूलगोभी आदि की खेती कर रहे है। खेत के निर्माण के परिणामस्वरूप किसान की वार्षिक आय अब सलाना ₹60,000 से बढ़कर 80,000 रुपये हो गई है। टीएसएफ ने किसान को 4 किलोग्राम मछली फिंगर लिंग और 20 किलोग्राम मछली चारा प्रदान किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में किसान को अधिक आय की उम्मीद है।
स्थानीय किसान टीएसएफ की इस वाटरशेड परियोजना द्वारा अधिक उपज और आय प्राप्त करने के लिए हर्ष जताया है। बताया जाता है कि फाउंडेशन द्वारा इस तरह आसपास के गांवों में कुल 42 तालाबों का निर्माण कराया गया है।
129 total views, 1 views today