प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा बीते 11 सितंबर से पितृपक्ष यानि पितरों को तर्पण की विधिवत शुरुआत हो गया।
पितृपक्ष कक लेकर पेटरवार प्रखंड के हद में सभी पंचायतों में पूर्वजों को तर्पण करने वाले अपने निकटम जलाशय, बांध, जोरिया, खांजो नदी, नहर आदि घाटों पर तर्पण किए। यह तर्पण आगामी पंद्रह दिनों तक यानि अमावश्या तिथि 25 सितंबर तक जारी रहेगा।
शास्त्रों के अनुसार पुरोहितों के माध्यम से नदी, तालाब या अन्य सरोबरो में जाकर अपने दिवंगत पितरों (पूर्वजों) का आह्वान कर उन्हे विधि पूर्वक तर्पण करने से उनकी आत्मा को तृप्ति व शांति प्रदान होती है। इससे खुश होकर वे खुले तौर पर आशीर्वाद देते हैं।
आज दूसरे दिन 12 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित दामोदर नदी पुल के निकट पंडित अजय पांडेय द्वारा, नहर घाट पर आचार्य संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी, खांजो के सड़क घाट में बबलू पांडेय द्वारा अपने यजमानो को तर्पण कराते देखा गया। बताते हैं कि, तर्पण में तिल, जौ, अरवा चावल, सुपाड़ी, अर्थ के साथ कुश के अंगूठी पहनकर तांबा, पीतल या कांसा के पात्र से तर्पण करने का विधान है।
276 total views, 1 views today