प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 19 सितंबर आश्विन मास पितृपक्ष के प्रतिपदा उपरांत द्वितीय तिथि को अपने अपने पूर्वजों को रहिवासियों द्वारा जल तर्पण किया गया। एक साथ पुरोहितों के द्वारा जल तर्पण कराया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित दामोदर नदी तट, जोरिया, खांजो, नहर आदि तटों पर भी तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां आचार्य गौरबाबा, पंडित अजय पांडे,बबलू पांडेय, प्रफुल्य चटर्जी, संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी ने जगत प्रहरी को बताया कि आज प्रातः आश्विन प्रतिपदा एवं द्वितीय तिथि का योग था, इसलिए एक साथ दो तिथियों का तर्पण रहिवासियों को कराया गया।
263 total views, 1 views today