ऑफिसर्स क्लब में जनता मजदूर संघ का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में जनता मजदूर संघ द्वारा दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया अधिवेशन में मुख्य अतिथि जमसं के केंद्रीय महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उपस्थित थे।
अधिवेशन के दूसरे दिन 8 मार्च को संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद द्वारा स्वागत भाषण से अधिवेशन शुरू किया गया। संचालन व् धन्यवाद ज्ञापन कमलेश सिंह ने की।
अधिवेशन के उद्घाटन भाषण में अपने संबोधन में संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि जमसं पिछले 45 वर्षों से कोयला क्षेत्र के मजदूरों की सेवा करती रही है। उन्होंने कहा कि मजदूर हित में संघ द्वारा अब तक कई बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी गई, जिसमें शत प्रतिशत सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जमसं का जन्म बीसीसीएल के धनबाद में हुआ, जबकि संघ आज बीसीसीएल से सीसीएल की ओर भी अपना विस्तार करने में लगी है।
उन्होंने बताया कि बीसीसीएल में कुल 36 हजार मैन पावर है, जिसमें 4 हजार अधिकारी संवर्ग से हैं। वही साढ़े चौदह हजार मजदूर जमसं के साथ है। इसलिए बीसीसीएल में जमसं सदस्यों की संख्या नंबर वन पर है। कहा कि वर्ष 2022 में सीसीएल में संघ नौवें स्थान पर था। यह 2023 में छठे स्थान पर आ गया। इस बार हम सीसीएल में चौथे नंबर पर हैं।
हमारी सीसीएल में सदस्य संख्या 24 सौ है, जबकि उम्मीद है कि वर्ष 2026 में दूसरे अथवा तीसरे स्थान पर अवश्य पहुंचेंगे। लेकिन हमारा लक्ष्य सीसीएल में पहले स्थान पर पहुंचना है। उन्होंने सीसीएल में यूनियन के पदाधिकारी के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में अन्य यूनियन की अपेक्षा हमारे पदाधिकारी गण कामगारों की समस्याओं का त्वरित निदान करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि आदमी उस तरह का काम करता है जहां उसे सफलता मिलती है।
इस अवसर पर जमसं के सीसीएल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने दिवंगत मजदूर साथियों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जबकि इससे पूर्व सर्वप्रथम यूनियन के पदाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह तथा जमसं के संस्थापक दिवंगत सूर्यदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिव तथा शाखा अध्यक्ष एवं सचिव ने बीते एक वर्ष की कार्यकलापों की जानकारी अधिवेशन के पटल पर रखने का काम किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के रंजय कुमार, रुद्र प्रताप, संजीत सिंह, गोपाल मिश्रा, विनय सिंह, कमलेश सिंह, रामेश्वर सिंह फौजी, अनिल कुमार सिंह, श्रीकांत ओझा, सुखदेव प्रसाद, रविंद्र नाथ सिंह, अशोक शर्मा के अलावा बीएंडके क्षेत्र से संतोष कुमार, एकेकेओसीपी से विनोद कुमार, रीजनल स्टोर से रमेश कुमार, ढोरी क्षेत्र से धीरज कुमार पांडेय, विकास सिंह, छोटेलाल शर्मा, कैलाश चंद्र महतो, बरका-सयाल से दशरथ कुर्मी, सत्यनारायण ठाकुर, भुरकुंडा से बैजनाथ कुमार, एनके क्षेत्र से डीपी सिंह, गोल्डन यादव, अरगडा से मनोज पाल, दीपक, पिपरवार क्षेत्र से निर्मल सिंह, जबकि कथारा क्षेत्र से कमोद प्रसाद, दीपक रंजन, अमित कुमार सिंह, रामेश्वर चौधरी, कन्हैया राम, नर बहादुर, मनीष अम्बष्ट, चंदन बहादुर, अभिजीत विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार मेहरा, उदय प्रताप, दुष्यंत, आशा दास आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर यूनियन महामंत्री सिद्धार्थ गौतम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी रुमकी मित्रा तथा सीसीएल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली पिंकी नाहक को अंग वस्त्र तथा यूनियन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
86 total views, 11 views today