गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभागार में पिछले दिनों जिला विकास समन्वय औऱ निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केंद्रीय मंत्री पशुपति प्रसाद पारस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के सभी सांसद औऱ विधायक उपस्थित हुए।
जिलाधिकारी के साथ ही जिले के तमाम अला अधिकारियों ने जिले में बह रही विकास की गंगा का उपस्थित माननीयों को दर्शन कराया गया। सभी माननीय विकास की गंगा का दर्शन पा कर गद गद हो गए। किसी माननीय ने अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का स्थल जांच नहीं किया।
ध्यान देने योग्य बात है कि बिहार में नल जल योजना का काफी जोर है। इसी क्रम में बीते 9 मई को हाजीपुर से 15 किमी दूर लालगंज प्रखंड के हद में शीतल भकुरहर गांव गया तो जानकारी मिली कि 12 वार्ड में सिर्फ 2 वार्ड में नल जल योजना सही है। वकिये जगहों पर यह योजना दम तोड़ चुकी है।
पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया ने जानकारी दिया कि जल नल योजना के मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया है। मुखिया के अनुसार पूर्व वार्ड सदस्यों की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। कुछ वार्ड सदस्य पंप का चाभी लेकर फरार है।
उन पर मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। एक वार्ड में तो सभी नल खोलकर कोई ले गया। जिसके घर नल लगा उसको सुरक्षा की जबावदेही होनी चाहिए।
वहीं 10 मई को हाजीपुर शहर के गांधी आश्रम जाने का मौका मिला, जहाँ एक ही कैम्पस में पार्क, गांधी स्मारक पुस्तकालय औऱ सभागार है। यहां लगे एक मात्र हैंड पंप 10 महीना से खराब है।
गांधी स्मारक पुस्तकालय के सचिव भोलानाथ ठाकुर ने बताया कि उक्त चापाकल की मरम्मत के लिए पीएचईडी विभाग के इंजीनियर को पत्र लिखतें लिखते थक गए, लेकिन मरमत आज तक नही हुआ। जिससे इस परिसर में आने वालों को पेयजल की समस्या है।
223 total views, 1 views today