प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी गैडा 20 माइल के पास टैंक लोरी और ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर के बाद टैंकर ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। उपचार के दौरान टैंकर चालक की मौत हो गयी।
घटना को लेकर बताया जाता है कि टैंकर और ट्रक दोनों एक ही दिशा से बरही की ओर से बगोदर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बीस माइल के पास ओभरटेक के क्रम में पीछे से टैंक लोरी ने उक्त ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे टेंकर का केबिन के पड़खच्चा उड़ गया। जिससे टेंकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं केबिन में ही टैंकर चालक बिहार के छपरा निवासी राजकुमार सिंह चोटिल होकर घायल हो गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची बगोदर पुलिस प्रशासन स्थानीय रहिवासियों की मदद से चालक को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि निकालने के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बगोदर सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
188 total views, 1 views today