लंबित अनुदान की मांग को लेकर शिक्षक मोर्चा का प्रबंधन से वार्ता

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सीसीएल (CCL) अनुदानित विद्यालय शिक्षकों की पिछले एक वर्ष से अनुदान न मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है।

भुगतान को लेकर सीसीएल इकाई के कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल 22 फरवरी को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची स्थित विचार मंच हॉल में प्रबंधन के साथ वार्ता आयोजित की गई।

आयोजित वार्ता में कोयला खदान शिक्षक मोर्चा द्वारा जीएम वेलफेयर डॉक्टर एके सिंह (GM Welfare Dr AK Singh) के समक्ष अपनी   समस्याओं को रखा। साथ हीं पिछले एक वर्ष के अनुदान राशि भुगतान जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गई।

इस दौरान जीएम सिंह ने मोर्चा (Morcha) को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरे सीसीएल इकाई से जुड़े विद्यालयों की पिछले भुगतान की यूटीलाइजेशन सहित रेलिवेन्ट फार्म में शिक्षकों की डिटेल्स एवं छात्रों का आंकड़ा मांगा गया है।

कहा गया कि कुछ विद्यालयों को छोड़कर डिटेल्स अभी तक सीसीएल मुख्यालय को प्राप्त नही हुआ है। जैसे ही सभी क्षेत्रों का सम्बंन्धित कागजात आ जाता है। जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

वार्ता के क्रम में मोर्चा के अध्यक्ष प्यारे लाल यादव ने कहा कि पिछले एक वर्ष से शिक्षकों का भुगतान नही होने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष से कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के आदेशानुसार विद्यालय बन्द है। जिसके कारण शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।

वार्ता में मोर्चा के कोल इंडिया उपाध्यक्ष राम अयोध्या सिंह के अलावा तीजन करमाली, संतोष कुमार, साजेश कुमार, महावीर प्रसाद, गुलाब प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, सीरीन टुडू, हर्ष नारायण ठाकुर, सुभाष सिंह, उमेश झा, अशोक कुमार पांडेय, एमएस ओझा, आदि।

एमएस उपाध्याय, केके सिंह, संगीता सिंह, मंजू गुप्ता, दुलारी देवी सहित सीसीएल इकाई के बीएंडके, कथारा, ढोरी, चरही, कुजू, अरगड्डा, बरकाकाना-सयाल, सौंदा आदि क्षेत्र के शिक्षक प्रतिनिधिगण शामिल थे।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *