एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ पदाधिकारियों के साथ वार्ता किया गया।
वार्ता में स्थानीय स्तर पर कई मांगों को हल करने पर सहमति बनी, जबकि कई अन्य मांगों को लेकर क्षेत्रीय मुख्यालय स्तर से सहमति लेने की बात प्रबंधन द्वारा कही गई।
जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन की अध्यक्षता में आयोजित वार्ता में राकोमसं द्वारा खुली खदान में समुचित मशीन की उपलब्ध कराने, विभागीय कार्यों को रोककर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हुए उसे भी रविवार को बंद रखने, अवकाश प्राप्त श्रमिकों के काटे गए 2 प्रतिशत पेंशन राशि को सूद समेत वापस करने, आदि।
कर्मचारियों के वेतन प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने, वैसे कर्मचारी जिनका 13 दिन का वेतन बकाया है उसे अविलंब भुगतान करने, कामगारों को समय पर पदोन्नति देने, वैकेंसी को नोटिस बोर्ड पर लगाने, खदान में हॉल रोड का नियमानुसार व्यवस्था करने, श्रमिकों को दूसरे कोलियरी में स्थानांतरित नहीं करने, आदि।
जिनका स्थानांतरण कर दिया गया है उसे वापस करने, स्थानीय बेरोजगारों के हित में लोकल सेल को सुचारू रूप से चलाने, आउटसोर्सिंग कंपनी में पुराने व स्थानीय रहिवासियों को रखने, सभी कामगारों को जूता, टोपी, तौलिया व् वाटर बोतल देने तथा महिला एवं सफाई कर्मियों को ड्रेस दिए जाने की मांग की गई।
वार्ता के क्रम में राकोमसं सीसीएल एवं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि जारंगडीह का भविष्य उज्जवल है, लेकिन प्रबंधन जानबूझकर डिपार्टमेंटल काम नहीं करा कर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने में लगी है।
उन्होंने कहा कि वार्ता के क्रम में प्रबंधन द्वारा परियोजना के विद्युत विभाग में शौचालय का निर्माण करने, सभी कॉलोनियों में सड़क की मरम्मत करने, संडे ड्यूटी को दूसरे कोलिरियों की भांति जारंगडीह परियोजना में भी चलाने को लेकर वार्ता की गई। प्रबंधन द्वारा इस मामले में सहमति जताई गई।
साथ ही पीओ द्वारा कहा गया कि जारंगडीह के विस्तार में सबसे बड़ी बाधा टाटा ब्लॉक और ढोरी माता चर्च का शिफ्टिंग नहीं होना है। जिसमें यूनियन द्वारा इस मामले में प्रबंधन को सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ गुईन के अलावा कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, जबकि यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, आदि।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी, सहायक सचिव अंजनी सिंह, अशोक ओझा, पप्पू लाला, किशुन मंडल, नौशाद खान, अवतार सिंह, ब्रजेश सिंह, रामेश्वर यादव, राजीव सिंह, रिंटू सिंह, संदीप यादव, कृष्णा हाड़ी, ब्रजेश कुमार, उमाशंकर तिवारी, रणधीर सिंह, बबन भुईयां, जाहिद आलम आदि शामिल थे।
357 total views, 2 views today