प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो) गोमियां प्रखंड (Gomian block) क्षेत्र में इन दिनों व्याप्त जल संकट क्षेत्र के रहिवासियों को परेशानी में डाल दिया है। जल संकट समस्या समाधान को लेकर क्षेत्र के समाजसेवको का दल ने आईईएल प्रबंधन से वार्ता किया। प्रबंधन ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया।
पेयजल की मांग को लेकर आईएल प्रबंधन और गोमियां रहिवासीयो के प्रतिनिधिमंडल के साथ 20 मार्च को वार्ता हुई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीटू नेता रामचंद्र ठाकुर (Situ Leader Ramchandra Thakur), प्रदीप विश्वास, राकेश कुमार कर रहे थे। वार्ता में आई ई एल कंपनी की ओर से मानव संसाधन प्रबंधक रोशन सिन्हा, सुरक्षा प्रबंधक तरुण दुबे, मानव संसाधन विभाग के राजेश कुमार शर्मा शामिल थे।
रहिवासीयो की ओर से प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि बीते 3 मार्च को रहिवासीयो का हस्ताक्षर युक्त पेयजल समस्या समाधान से संबंधित मांग पत्र आईएल प्रबंधन को सौंपा गया था। मांग पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्तमान समय में कंपनी की ओर से बैंक मोड़ तक सार्वजनिक रूप से पानी की व्यवस्था किया गया है। जिसका उपयोग रहिवासी कर रहे हैं। किंतु पेयजल का विस्तार गोमियां हाई स्कूल एवं पलिहारी गुरूडीह पंचायत के नेहरू हाई स्कूल तक व्यवस्था चाहते हैं। चूंकि पानी की समस्या बहुत पुरानी और बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए रहिवासी आई ई एल कंपनी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार प्रबंधन ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि गोमियां में पानी की समस्या है। इसके लिए कंपनी पेयजलापूर्ति के लिए यथासंभव प्रयास करेगी।
मौके पर गोमियां पंचायत के पूर्व मुखिया बलराम रजक, सीटू नेता माधव चौधरी, बलदेव नायक ,जानकी नायक, अजय कुमार, सूरज कुमार शामिल थे।
492 total views, 1 views today