एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में वर्षों पूर्व काम से बैठाये गये निजी सुरक्षा गार्डों के बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल 14 अक्टूबर की संध्या क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से इंटक के संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल उर्फ बबनी, असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आस, रकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव एवं कांग्रेस के बोकारो जिला उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, आदि।
कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, असंगठित मजदूर कांग्रेस के गोमियां प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव मो. मुर्शीद, राकोमसं कथारा कोलियरी शाखा सचिव मोहम्मद फारुख के अलावा जमुना यादव, रामेश्वर चौधरी, विनोद यादव, हमीद अंसारी आदि शामिल थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए असंगठित मजदूर कांग्रेस के बोकारो जिला महामंत्री संतोष कुमार आशीर्वाद ने बताया कि वार्ता के क्रम में प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि रीजनल लेबर कमीशनर (केंद्रीय) धनबाद द्वारा बीते 30 अगस्त 2022 को आदेश जारी किया कि आदेश पारित होने के 30 दिनों के भीतर नियोजक सतवीर सिंह यादव कंपनी द्वारा 95 निजी सुरक्षा गार्डों को डेढ़ माह का बकाया वेतन कुल 18 लाख ₹ तथा 115 सुरक्षा गार्डो का रेस्ट पेमेंट 1.60 करोड़ का भुगतान करे।
आस ने बताया कि आरएलसी द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया कि नियोजक सतवीर सिंह यादव यदि उक्त राशि का भुगतान 30 दिनों के भीतर नहीं करती है तो 45 दिनों के भीतर मुख्य नियोजक सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक भुगतान करे और न्यायालय को सूचित करे।
आस के अनुसार आरएलसी के उक्त आदेश के अनुसार एक अक्टूबर को निर्धारित 30 दिन बीत गया। अब 15 अक्टूबर भी बीतने को है। इसी संदर्भ में आज प्रतिनिधिमंडल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार से मिला तथा भुगतान का आग्रह किया। बावजूद इसके महाप्रबंधक ने भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया। ऐसे में आरएलसी के आदेश का क्या होगा?
250 total views, 1 views today