एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। रैयत विस्थापित मोर्चा द्वारा 14 मार्च को सीसीएल (CCL) मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के सभागार में विभिन्न मुद्दे को लेकर सीसीएल प्रबंधन के साथ एजेंडा वार्ता का आयोजन किया गया।
वार्ता में भूमि एवं राजस्व, कार्मिक, सीएसआर (CSR) सहित सभी विभाग के महाप्रबंधक उपस्थित थे। उक्त जानकारी रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने दी।
अंसारी ने बताया कि बैठक (Meeting) की अध्यक्षता महाप्रबंधक पीएनआईआर उमेश कुमार सिंह (Genral manager PNIR Umesh Kumar Singh) ने किया। बैठक में जेजे अथवा जीएम जमीन पर नौकरी और मुआवजा पूर्व की भांति देने, विस्थापितों को आरआर पॉलिसी के तहत रोजगार मुहैया कराने, रोड सेल में भागीदारी सहित एक करोड़ तक का ठीका कार्य देने,आदि।
खनन क्षेत्र में निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत विस्थापितों की बहाली, विस्थापितों के पुनर्वास लाभ, पुनर्वास क्षेत्रों में बुनियादी सुविधा यथा बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पुल-पुलिया, खेल मैदान, क्लब आदि मुहैया कराने की बात कही गई।
साथ ही कहा गया कि वर्षों से लंबित कथारा क्षेत्र के जारंगडीह के विस्थापितों को अब तक किसी तरह का लाभ नहीं मिल पाया है, जिसे प्रबंधन यथाशीघ्र पूरा करें। बैठक में 13 सूत्री मांगों पर लगभग चार घंटे मैराथन चर्चा किया गया।
वार्ता में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से महाप्रबंधक सीएसआर कृष्णा झा, जीएम एलएनआर शंकर झा, नवनीत झा, प्रकाश कुमार, डी घोष, अमित बोदरा, राजीव रंजन शर्मा तथा मोर्चा की ओर से विस्थापित रैयत मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष फागु बेसरा, केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू, केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, आदि।
राजकुमार महतो, अधिवक्ता इस्लाम अंसारी, तुलसी गंझू, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद इस्लाम, जगदीश मरांडी, अनिल चौबे, महेंद्र गंझूू, अर्जुन गंझू, सोना राम मांझी, अमर भोक्ता, रियासत हुसैन, कन्हाई पासी, सोनू मदन सोरेन, ललन करमाली, आदि।
उमेश गंझू, ओम प्रकाश राम, राम चंद्र साव, शिव प्रसाद चौहान, विनोद राम सहित पिपरवार एनके, आम्रपाली, मगध, संघ मित्रा, बरका सयाल, अरगडा, कथारा एरिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today