एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीवीसी (DVC) के बोकारो थर्मल राजाबजार (Raja bazar) में बाधित विद्युत आपूर्ति पुन: बहाल करने को ले डीवीसी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की वार्ता प्लांट सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजाबजार में डीवीसी के खराब विधुत ट्रांसफार्मर को बदलने के साथ साथ डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा राजाबजार के सभी घरों में बिजली मीटर लगाई जायेगी। जिसका खपत के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी जो लोग डीवीसी का मीटर नही लगवायेंगे उनके घरों अथवा दुकानों से अवैध बिजली का कनेक्शन काट दी जाएगी। वार्ता में निर्णय लिया गया कि राजाबजार में बिजली मीटर लगाने का कार्य नये साल की शुरुआत 1 जनवरी 2021 से किया जाएगा। वार्ता में यह भी निर्णय लिया गया कि बिजली मीटर लगाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा यदि विरोध होता है तो वार्ता में शामिल सभी जनप्रतिनिधि डीवीसी का सहयोग करेंगे और बिजली मीटर लगाने में मदद करेंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2009 -10 में डीवीसी द्वारा बोकारो थर्मल के जनता नगर, बैसाखी कॉलोनी, सुभाष नगर, बिरसा नगर, जीएम कॉलोनी , रेलवे कॉलोनी सहित अन्य कई कॉलोनियों में बिजली मीटर लगाई गई थी। जबकि राजाबजार के रहिवासियों ने डीवीसी द्वारा बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध किया था। तब से यहां के रहिवासी अवैध हुकिंग के जरिय डीवीसी का बिजली जला रहे थे।
इस सम्बंध में अपर निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली मीटर लगवाने की सहमति के बाद राजाबजार में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल में अवैध बिजली कनेक्शन सहित अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जायेगा। वार्ता में डीवीसी के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुप्रियो गुप्ता, मुख्य अभियंता एपी सिंह, प्रबंधक एचआर दिलीप कुमार, रविंद्र कुमार, जनप्रतिनिधियों की ओर से कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा किसान मोर्चा नेता मोतीलाल महतो, आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, राजद नेता अनवर आलम, भाकपा नेता मो. शाहजहाँ, मो. सोएब अनवर आदि उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today