राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया के साथ 24 जनवरी को विस्थापित प्रतिनिधियों की वार्ता हुई।
जानकारी के अनुसार वरीय महाप्रबंधक कार्यालय में संपन्न वार्ता में विस्थापितो एवं ठेका मजदूरों के समस्याओं से संबंधित मांग रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से विस्थापित एवं स्थानीय रहिवासियों को प्लांट के अन्दर संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी टेक्नो में नियोजन पर रखने, बोकारो थर्मल के पुनर्वासित गांव नया बस्ती का सर्वे कर पट्टा निर्गत करने, डीवीसी ऐश पौंड में कार्यरत मजदूरों को एएमसी व् एआरसी में रखने एवं सभी मजदूरों का आईडी कार्ड बनाये जाने की मांग की गयी।
वहीं वार्ता में विस्थापित बच्चों के टेक्निकल प्रशिक्षण दिलाने, डीवीसी मार्केट में आवंटित दुकानों का खरीद बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही आवंटित सभी दुकानों को केवाईसी के जरिए चिन्हित करने आदि विस्थापित ज्वलंत समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, मुखिया विश्वनाथ महतो, किशोर महतो, जय प्रकाश मंडल, रोशन यादव, भागीरथ तुरी आदि विस्थापित एवं स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
142 total views, 2 views today