ओएनजीसी प्रबंधन और प्रभावित ग्रामीणों के बीच वार्ता आयोजित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro thermal) स्थित होटल सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में 13 जून को ओएनजीसी प्रबंधन और प्रभावित ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल के बीच वार्ता हुई। वार्ता सौहाद्रपुर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।

जानकारी के अनुसार गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) के निर्देश पर विस्थापित नेता एवं आजसू पार्टी (Ajsu Party) के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा इस शिष्टमंडल का नेतृत्व किया।

ज्ञात हो कि, बीते 26 मार्च को हजारी पंचायत के खुदगड्ढा ग्राम स्थित ओएनजीसी के जीसीएस प्लांट के सभागार में हुई बैठक के संदर्भ में आज की बैठक पर उन्हीं मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से नियोजन एवं सीएसआर के विषयों पर चर्चा की गई। शिष्ट मंडल द्वारा उठाए गए विषय पर चर्चा के बाद सहमति भी बनी। बैठक में मुख्य रूप से हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि देवी, रैयत – केदार प्रसाद स्वर्णकार, देवशरण प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, केदार यादव, अरुण यादव, नरेश यादव, दिनेश यादव, आदि।

संदीप सिंह, मोहम्मद कलाम, योगेंद्र यादव, मेघनाथ भुइया, मोहम्मद रिजवान, सागर तुरी, मीना देवी, राजेश यादव एवं अन्य उपस्थित हुए।
आजसू केंद्रीय सचिव विश्वकर्मा के अनुसार उक्त बैठक में सीएसआर की योजना हेतु आवेदन एस्टीमेट के साथ मांगा गया एवं डीप बोरिंग हेतु जगह को चिन्हित कर आवेदन मांगा गया।

स्किल डेवलपमेंट के लिए युवक एवं युवतियों के आवेदन गूगल फॉर्म (Google form) के द्वारा मांगा गया। पानी संकट एवं स्ट्रीट लाइट के संबंध में भी चर्चा की गई।

 138 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *