राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति प्रतिनिधियो की वार्ता 6 जुलाई को
डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर स्थानीय प्रबंधन के साथ हुई । बैठक में विस्थापितों द्वारा निर्धारित 6 सूची मांगों पर परिचर्चा होने के पश्चात भी मूल समस्या पैनल व नौकरी के प्रति सहमति नहीं बनी। इसके लिए पुनः एक बैठक डीवीसी मुख्यालय में कराने पर सहमति बनी।
बैठक में पावर प्लांट में विस्थापितों को रोजगार हेतु बहुत जल्द कुछ प्रयास करने की बात कही गयी। बैठक में कहा गया कि पूर्नवास हेतु रैयतों के परिवारों को मालिकाना हक दो माह के भीतर प्रबंधन द्वारा दिलाने का कार्य किया जाएगा।
झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित सर्कुलर के तहत सभी बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। बैठक में रैयतों के जमीन का अवैध अतिक्रमण मुक्त कराने पर सहमति बनी।
उक्त बैठक में डीवीसी बोकारो थर्मल के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, उप महाप्रबंधक बी जी होलकर व् विस्थापितों की और से विकास कुमार सिंह, बालेश्वर यादव, भोला यादव, वाजीद हुसैन, सुरेंद्र घासी, छत्रधारी गोप आदिब ने भाग लिया।
बैठक के बाद कहा गया कि अगामी 8 जुलाई को शांति पूर्वक धरना प्लांट में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत होगा। साथ हीं डीवीसी मुख्यालय स्तर पर बैठक की तिथि समय पर तय नही होने पर गेट जाम भी होगा।
239 total views, 1 views today