प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेल एससी/एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट एवं बीएसएल प्रबंधन के बीच 14 फरवरी को वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सेक्टर के समस्याओं से नगर सेवा भवन के मुख्य महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह पोपल के समक्ष फेडरेशन की ओर से फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने रखा।
वार्ता में कहा गया कि सभी सेक्टरों में स्ट्रीट लाईट एवं सभी सेक्टरों में जर्जर सड़क को बनाया जाए। सभी सेक्टरों के नाली एवं बड़े नाले को बनाया जाए तथा साफ करवाया जाए। बी टाइप और सी टाइप क्वार्टर की तरह ई टाइप और डी टाइप क्वार्टर में भी पारदर्शिता लाया जाए। खाली हो रहे क्वार्टरों को ऑनलाइन सिस्टम में दिखाया जाए ताकि में कर्मचारियों के साथ हो रही समस्या को दूर किया जा सके।
कहा गया कि पैरवी और पहुंच वाले लोगों को पसंद के अनुसार क्वार्टर मिलता है और आम कर्मचारियों को काफी दिक्कत होती है। इसे खत्म करने के लिए पारदर्शिता लाई जाए। साथ ही एससी/एसटी के कर्मचारियों के शिकायत पर प्रबंधन की ओर से अनदेखी की जाती है, इसे दूर किया जाए।
वार्ता में कहा गया कि ऑनलाइन शिकायत की ओर प्रबंधन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। बीएसएल में खाली पड़े आवासों को गैर हकदार व्यक्तियों द्वारा कब्जा हो रहा है। प्रबंधन इस पर उचित कार्रवाई करते हुए खाली कराये।
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के पास झरना एवं लाइट का समुचित व्यवस्था की जाए तथा सभी महापुरुषों के प्रतिमा के पास लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए। कहा गया कि सड़क मरम्मति करते समय सड़क से मिट्टी हटाकर सड़क और नाले के बीच रख दिया गया है, जिसके कारण बारिश का पानी नाले में जाने के बजाय रोड पर बहता है।
उक्त मिट्टी को हटाया जाए। पूर्व में लगाए हुए कंडक्टर गिरते रहता है, जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसे चेंज करके केवल व्यवस्था की जाए, ताकि बिजली की चोरी को भी रोका जा सके। पानी टंकी का मरम्मत किया जाए। कई जगह ऐसे है, जहां टंकी ओपन है। ऊपर से टूट चुका है, जिसके कारण कभी भी किसी पंछी द्वारा विषैले जीव टंकी में गिराया जा सकता है। इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।
सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा भूपेंद्र सिंह पोपली ने हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक राजू हलकरनी, महाप्रबंधक डी मधुकर, वरीय प्रबंधक राकेश बाबू, भेलपुरी फेडरेशन की ओर से महासचिव रविंद्र महली, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष भीष्म बैठा,आदि।
उपाध्यक्ष मुंजय कुमार, दिनेश रविदास, महावीर मरांडी, राजेश चौधरी, कोषाध्यक्ष शंभू प्रसाद, संयुक्त महासचिव इंदल पासवान, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार रैना, युगल चौधरी, सचिव संजीव कुमार, ऋषिदेव कुमार पासवान, उपेंद्र कुमार सुमन आदि वार्ता में शामिल थे।
155 total views, 1 views today