एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना स्थित सीमेंट फैक्ट्री के लिए गंगापुर फीडर से खींचा जा रहा 33 केवीए का नेकेड वायर का सघन आबादी क्षेत्र सरसौना वार्ड-13 के ग्रामीणों द्वारा विरोध जारी है। ग्रामीणों के विरोध के कारण उत्पन्न गतिरोध के निपटारा के लिए 27 नवंबर को विधुत ठेकेदार विजय कुमार सिंह एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता विफल रही।
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग रसूखदार लोगों के पक्ष में कार्य कर रही है। चांदनी चौक से गांधी चौक की ओर कवर्ड वायर लगाया गया है, जबकि सघन आबादी के दलित- गरीबों के मुहल्ले सरसौना वार्ड- 13 आदि क्षेत्रों में 33 हजार केवीए के हाई टेंशन वायर लगाया जा रहा है। यह अन्याय है और जनता इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी।
विदित हो कि, ग्रामीणों द्वारा सहयोग मांगने पर भाकपा माले की टीम भी ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना कुमारी के नेतृत्व में जांच टीम मामले की जांच कर ग्रामीणों के संघर्ष में साथ देने के घोषणा के बाद गतिरोध दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।
माले नेत्री ने बयान जारी कर कहा है कि जब चांदनी चौक, गांधी चौक आदि क्षेत्रों में कवर्ड वायर लगा है तो सरसौना में भी कवर्ड वायर लगना चाहिए। जनता की संघर्ष में भाकपा माले साथ है।
182 total views, 1 views today