एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों के 27 सूत्री मांगों को लेकर 24 जून की देर शाम क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में वार्ता किया गया। उक्त वार्ता सीटू से संबद्ध एनसीओईए क्षेत्रीय कमिटि व प्रबंधन के बीच किया गया। वार्ता जीएम डीके गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
वार्ता में क्षेत्रीय कमिटि द्वारा मजदूरों के मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखा गया। जिसमें क्रमशः क्षेत्र के अंतर्गत तमाम जर्जर आवासों का मरम्मती कराने, जारंगडीह कोलियरी माइंस का अविलंब विस्तारीकरण करने, क्षेत्र में कार्मिक पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, असैनिक अभियंताओं, पारा मेडिकल स्टाफों की कमी को दूर करने, प्रावधान के अनुसार शारीरिक रूप से अक्षम कामगारों को अनफिट घोषित कर उनके स्थान पर उनके आश्रितों को नियुक्ति देने, वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत कर्मियों को पदोन्नति देने, आदि।
क्षेत्र के तमाम कॉलोनियों में जर्जर सड़कों की मरम्मती कराने, क्षेत्र के तमाम कॉलोनियों में शुद्ध एवं नियमित पेयजलापूर्ति कराने, क्षेत्र के सभी कॉलोनियों में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने, बिजली कटौती पर रोक लगाने, ठेका मजदूरों को हाई पावर कमिटी द्वारा निर्धारित वेतन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने, क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने आदि मांग शामिल है।
मजदूर प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त मांगों में क्रमशः कार्मिक पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, असैनिक अभियंताओं की कमी, शारिरिक रूप से अक्षम कामगारों को नियुक्ति पत्र देने के मामलों पर प्रबंधन द्वारा मुख्यालय स्तर एवं अन्य मांगों पर क्षेत्रीय एवं परियोजना स्तर पर सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया गया।
वार्ता में यूनियन की ओर से सीटू के वरीय नेता कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, केंद्रीय सचिव विजय कुमार भोई, जोनल अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, जारंगडीह शाखा सचिव निजाम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, नवी हुसैन, मो. मुस्तफा, समीर सेन गुप्ता, नरेश मंडल, राकेश कुमार, मो. कयामुद्दीन अंसारी, तस्लीम अख्तर, गौतम राम, बंगाली पासवान, सविता देवी, अमितेश प्रसाद जबकि प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today