एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) द्वारा बायोमेट्रिक लागू करने के निर्णय के विरोध को देखते हुए 30 मार्च को बीएसएल प्रबंधन के साथ वार्ता किया गया। उक्त जानकारी बीएसएल कर्मी कुमार राकेश ने दी।
उन्होंने बताया कि सीजीएम ऑफिस ब्लास्ट फर्नेस में विपिन कुमार की अध्यक्षता में ब्लास्ट फर्नेस के सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक का विरोध किया गया था। इसे लेकर सीजीएम के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें मजदूरों ने साफ-साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक बायोमेट्रिक लागू नहीं होने देंगे। कर्मचारियों की नाराजगी को देखते हुए सीजीएम ने कहा कि वे उनकी बातों को ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान देने का काम करेंगे।
बताया गया कि मजदूरों की मांग है कि नाइट अलाउंस बढ़ाया जाए। बकाया एरिया अविलंब भुगतान किया जाए। दर्जनों मजदूरों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। विभिन्न शॉप के कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि वे भी बायोमेट्रिक का विरोध करें, ताकि जो मजदूरों की मांग है वह पूरी हो सके।
इसे लेकर 30 मार्च को सबसे पहले बायोमेट्रिक विवाद हॉट स्ट्रिप मिल में किया गया। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 सीसीएस और एसएमएस-1, एचएसएम के साथ साथ ब्लास्ट फर्नेस कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
155 total views, 1 views today