गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के राज पैलेस सभागार में एक हिंदी दैनिक अखबार की ओर से 28 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वैशाली जिले के वर्ष 2024 में मैट्रिक और इंटर पास प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में वैशाली के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय के अलावे स्थानीय समाज सेवी कृष्ण भगवान उर्फ कृष्णा सोनी, पुलिस स्टाफ सहित अन्य बुद्धिजीवी शामिल हुए।
समारोह में शामिल प्रतिभावान छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एकाग्रचित होकर अपने पढ़ाई पर ध्यान देने पर बल दिया। साथ ही सरकार द्वारा छात्राओं के लिए दी जा रही सुविधाओं का भी जिक्र किया।
समारोह में जिला पदाधिकारी मीणा ने आर्या कुमारी सुपुत्री स्वर्गीय संजीव कुमार मिश्रा को इन्टर (10+2) में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इस समारोह के अतिथि हाजीपुर के समाजसेवी और आमोद अलंकार मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव कृष्णा सोनी ने भी प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित किया।
ज्ञात हो कि, वैशाली जिले में आमोद फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करता है। कृष्णा सोनी ने इस समारोह में
सभी सम्मानित एवं अन्य सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनकी हौसला अफजाई भी किया।
शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को सम्मानित करने के इस आयोजन के लिए उक्त अखबार के हाजीपुर समूह के प्रयासों की समारोह में आए बुद्धिजीवियो और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहना की।
415 total views, 1 views today