एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में 2 सितंबर को प्रातः कालीन सभा में सीसीए प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों डीएवी कथारा में स्टोरी टेलिंग, एक्सटेंपरेरी कंपटीशन, हिंदी भाषण प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
बताया जाता है कि स्टोरी टेलिंग कंपटीशन में विवेकानंद सदन के वेदांश राज प्रथम, दयानंद सदन के अभिनव शरण भट्ट एवं विवेकानंद सदन के उज्जवल कुमार मिश्रा संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दयानंद सदन के अराध्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित एक्सटेंपरेरी कंपटीशन में श्रद्धानंद हाउस के छात्र शिवम अग्रवाल प्रथम, एलिशबा नैयर द्वितीय एवं विवेकानंद हाउस के छात्र मो. जैद अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं हिंदी भाषण प्रतियोगिता में अरबिंदो सदन के छात्र अर्पित अग्रवाल प्रथम, श्रद्धानंद सदन के छात्र दिव्यांशु कुमार मिश्रा द्वितीय तथा विवेकानंद सदन की छात्रा ख्याति मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन की छात्रा आयुष्का कुमारी ने प्रथम, अरबिंदो सदन की शानवी आनंद ने द्वितीय और दयानंद सदन की तनु सिंह एवं अरबिंदो सदन के छात्र अश्मित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह में दयानंद सदन के प्रमुख जितेंद्र दुबे, अरबिंदो सदन के प्रमुख डॉ आर एस मिश्रा, विवेकानंद सदन के प्रमुख असित कुमार गोस्वामी एवं श्रद्धानंद सदन के प्रमुख अमित पांडेय ने भी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर सह अंग्रेजी शिक्षक बीके दसौंधी ने किया।
इस अवसर पर एआरओ सह प्राचार्य बिपिन राय ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए दूसरे बच्चों को भी इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पीएन चौधरी, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी एम पाठक, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, मधुमल्लिका उपाध्याय, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, अतुल सिंहा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, आदि।
शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी राय, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, निकिता कुमारी, कार्यालय कर्मी लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय सहित विद्यालय के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today