प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। प्रतिभा विकास मंच की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा 25 सितंबर को शांति पुुुर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इस परिक्षा मेेंं लगभग 15 सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उक्त जानकारी प्रतिभा विकास मंच के संरक्षक अजय कुमार महतो ने दी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में गिरिडीह जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिसमें बगोदर प्रखंड के हद में घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर, डुमरी प्रखंड के हद में प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरी एवं जिला मुख्यालय स्थित नेहरू मध्य विद्यालय गिरिडीह शामिल है। संरक्षक महतो के अनुसार इन तीनों केंद्रों में संपन्न परीक्षा में 15 सौ परीक्षार्थी भाग लिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, चतरा तथा बोकारो इन सभी जिलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लिए है। परीक्षा में जो भी परीक्षार्थी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे वैसे परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति, मेडल, ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को घंघरी ग्राम सभा की ओर से सभी सफल परीक्षार्थियों को सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर कई पदाधिकारी का पोस्ट दिया गया था। जिसमे केन्द्राधीक्षक गोपनीय शाखा फ्लेंगगाड परीक्षा नियंत्रक आदि।
बता दे कि, प्रतिभा खोज परीक्षा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा विकास मंच की ओर से लिया जाता है। इस परीक्षा का मुख्य उपदेश बच्चों में छुपे प्रतिभा को बाहर निकालना तथा बच्चों के अंदर प्रतियोगिता की भावना को आत्मविश्वास के रूप में जगाना मूल मकसद है। इस परीक्षा में शिक्षाविद, डॉक्टर, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अन्य संस्था के लोगों ने अपनी अहम योगदान देते है।
परीक्षा के सफल आयोजन में जिप सदस्य धनंजय प्रसाद, शेख तैयब, गुलाबचंद, ठाकुर प्रसाद, सिकंदर अली, उमाशंकर, मुफिज अंसारी, हाफिज अंसारी, महेंद्र कुमार, विनोद शाह, जावेद अंसारी, सुनील कुमार, तुलसी,राम, गौतम मंडल, धानेश्वरी कुमारी की अहम भूमिका रही।
237 total views, 1 views today